Saturday, 8 February 2025

Mata Baglamukhi


माता बगलामुखी 

माता बगलामुखी की उपासना शत्रुनाश, वाकसिद्धि, वाद विवाद में विजय के लिए की जाती है। मां बगलामुखी को पीतांबरा भी कहा जाता है l इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है।

माँ बगलामुखी राजयोग की देवी हैं। सत्ता-असत्ता इनके अधीन हैं। इसलिए नेता भी इनकी शरण में जाते हैं। माँ बगलामुखी कल्याण की देवी हैं।

कहा जाता है कि सारे ब्रह्मांड की शक्ति मिलकर भी इनका बराबरी नहीं कर सकती। कई जन्म के पुण्य प्रभाव से माँ की साधना करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। शत्रु नाश, वाक सिद्धि, वाद-विवाद में विजय के लिए देवी बगलामुखी की उपासना की जाती है। "ऊं हल्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय, जिहवां कीलय बुद्धिं विनाशय हल्रीं ऊं स्वाहा" का जप करें। हल्दी की माला पर करना चाहिए।

भगवती की सेवा केवल मंत्र जप से ही नही होती है बल्कि उनके नाम का गुणगान करने से भी होती है। जिस प्रकार नारद ऋषि हर पल भगवान विष्णु का नाम जपते हैं, उसी प्रकार साधकों को माँ पीताम्बरा का नाम जप हर पल करना चाहिए एवं अन्य लोगो को भी उनके नाम की महिमा के बारे में बताना चाहिए।

माँ बगलामुखी अपने सभी भक्तों को सुख, समृद्धि एवं ऐश्वर्य प्रदान करने वाली हैं। माँ के दरबार में आया हुआ भक्त कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता।

माँ पीताम्बरा बगलामुखी सदैव बुरी शक्तियों से अपने भक्तों की रक्षा करती हैं। माँ के भक्तों को किसी भी प्रकार की बाधाओं से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।

जय माँ बगलामुखी l दर्शन मात्र से माँ की कृपा प्राप्त होगी l जीवन में चमत्कार होगा आप पूजन, जाप हवन, अभिषेक, दीपदान लाखों मंत्रो द्वारा सिद्ध कवच या अनुष्ठान के लिए मंदिर के आचार्य जी को कॉल करें या इसी नंबर पर WhatsApp करें- +917003703933


No comments:

Post a Comment

Shri Indrakshi Kavacham

|| श्री इन्द्राक्षीकवचम् || ॐ श्रीगणेशाय नमः । देव्युवाच - भगवान् देवदेवश लोकेश्वर जगत्पते । इन्द्राक्ष्याः कवचं ब्रूहि सर्वतत्त्वनिरूपिणम् ...